22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बाइक से आये थे अपराधी

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के तरवनवां गांव से सोमवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने प्रह्वाद सहनी के घर पर धावा बोल उसके पुत्र मोहन सहनी का अपहरण कर लिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने की है. इधर, आजाद हिंद फौज ने मोहन का किडनैप करने के साथ हीं हत्या कर […]

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के तरवनवां गांव से सोमवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने प्रह्वाद सहनी के घर पर धावा बोल उसके पुत्र मोहन सहनी का अपहरण कर लिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने की है. इधर, आजाद हिंद फौज ने मोहन का किडनैप करने के साथ हीं हत्या कर शव गायब कर देने की जिम्मेवारी ली है. वहीं पुलिस अब तक अपहरण की बात मान मोहन की बरामदगी के लिए अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

बताया गया है कि तीन बाइक से अपराधी पहुंचे और प्रह्वाद सहनी के घर पर हमला बोला और परिजनों के साथ मारपीट करने के बाद मोहन को उठा लिया. इससे पूर्व अपराधियों ने मोहन के परिजनों को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों की संख्या का पता नहीं चल सका है, पर यह चर्चा है कि सब के सब हथियार से लैस थे. बहरहाल, मोहन की हत्या की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है.

हत्यारोपित है मोहन

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में तरवनवां गांव के राजेश सिंह की अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. राजेश का शव का आज तक कोई पता नहीं चल सका है. हालांकि यह मान कर चल रहे हैं कि उसकी हत्या कर दी गयी होगी. इस बाबत राजेश की मां प्रमीला देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मोहन सहनी के अलावा उसके पिता प्रह्वाद सहनी, मुकसूदपुर कररिया के तत्कालीन मुखिया जियालाल राम, भूषण राम व लालगढ़ के संजय सिंह को आरोपित किया गया था. पुलिस ने प्रह्वाद सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जो जमानत पर हाल में जेल से बाहर आया है. वहीं एक आरोपित भूषण राम अब भी जेल में है. अन्य आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें