Loading election data...

स्वास्थ्य मेले में आयेंगे प्रधान सचिव

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने प्रतिरक्षण कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तलब किया गया. डीएम ने कहा कि आशा व एएनएम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 4:28 AM

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने प्रतिरक्षण कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तलब किया गया. डीएम ने कहा कि आशा व एएनएम के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाना जरूरी है. परिवार नियोजन कार्यक्रम की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए डीएम ने इसमें सेविका व आशा को भी जोड़ने की बात कही.

फरवरी में होने वोले स्वास्थ्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की बात कही गयी. सीएम डॉ आरपी स्वेतांगी ने बताया कि मेला में विभाग के प्रधान सचिव के आने का भी कार्यक्रम है. अंधापन से ग्रसित लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. मौके पर डॉ केएन प्रसाद, डॉ मेहदी हसन, डॉ संतोष कुमार वर्मा व पंकज कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version