करंट से बुजुर्ग महिला की मौत

परसौनी : थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उपेंद्र गुप्ता की मां दुलारी देवी 65 वर्ष की मौत हो गयी. बताया गया है कि दुलारी देवी अपने खेत में मूंग तोड़ने गयी थी. उसे क्या मालूम की विद्युत प्रवाहित तार टूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 5:48 AM

परसौनी : थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उपेंद्र गुप्ता की मां दुलारी देवी 65 वर्ष की मौत हो गयी. बताया गया है कि दुलारी देवी अपने खेत में मूंग तोड़ने गयी थी. उसे क्या मालूम की विद्युत प्रवाहित तार टूट कर खेत में गिरा हुआ है. हाथ का तार से संपर्क होते ही मौके पर उसकी मौत हो गयी. यह खबर सुन ग्रामीण आक्रोशित हो गये. लोग शव के साथ प्रदर्शन करने लगे.

विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी गयी. बेलसंड एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आइपीएस डी अमरकेश व थानाध्यक्ष लालबाबू यादव मौके पर पहुंचे. लोगों को शांत कराया गया. एसडीपीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. बिजली के कनीय अभियंता कृपानंद कामत से बात की. बताया गया है कि जो तार टूट कर गिरा था वह काफी जर्जर हो चुका है. उसी तार से कैलास राय को बिजली आपूर्ति की जाती रही है.

हालांकि कनीय अभियंता श्री कामत ने बताया कि उक्त तार से किसी भी उपभोक्ता को आपूर्ति नहीं की जाती है. सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो कैलास राय उपभोक्ता हैं, बिजली का उपयोग करते हैं और उन्हें हाल में 14 रुपये का बिल भी आया है.

विद्युत बाधित करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज : पुपरी. विद्युत प्रवाह को जानबूझ कर बाधित करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय विद्युत कनिय अभियंता संतोष कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें स्थानीय निवासी श्याम लाल साह को आरोपित किया गया है़ आरोपित पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड को 1,55 लाख की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है़ जेई का कहना है कि गत 25 मई को आरोपित अपने घर के समीप विद्युत प्रवाह को बाधित कर दिया, जिससे रात भर 11 केवीए का लाइन बाधित रहा़
करंट से छह दिनों में तीन की मौत, फिर भी ठोस उपाय नहीं

Next Article

Exit mobile version