धनगश्ती दल को हरी झंडी दिखाकर डीएम व एसपी ने किया रवाना
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने धनगश्ती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. शिवहर एसपी ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया गया है. 15 पुलिस कर्मियों एक एक जत्था आधुनिक हथियारों से लैंस होगा. जो […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने धनगश्ती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. शिवहर एसपी ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया गया है.
15 पुलिस कर्मियों एक एक जत्था आधुनिक हथियारों से लैंस होगा. जो बैंक एटीएम, लेन देन के प्रतिष्ठान,पोस्ट ऑफिस अंदर व बाहर सुरक्षात्मक प्रबंधों का निगरानी करेगा. कोई भी ग्राहक टीम को फोन कर टीम से सुरक्षात्मक सेवा ले सकता है. निर्धारित 45 मिनट के अंदर भारी रकम एक लाख अधिक जमा करने वाले व निकासी करने वालों को चौराहों तक छोड़ेंगे.धनगश्ती दल के प्रभारी विक्रांत सिंह पुअनि होंगे.
जिनका मोबाइल न.7050227490 है. थानावार भी गश्ती दल का गठन किया गया है. इसके कार्यों की समीक्षा एसपी स्वयं अपराध गोष्ठी में करेंगे. एसपी ने कहा कि इस प्रयोग का उद्देश्य शिवहर को पूर्णतया अपराध मुक्त बनाना है. जबकि डीएम ने पुलिस के इस साकारात्मक पहल की सराहना करते हुए कहा कि नगर में सीसीटीवी कैमरा भी लग गया है. इससे पुलिस को अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी.
मौके पर डीडीसी इंदू सिंह, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी, डीएसपी नगर नरेंद्र कुमार इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंहा, मेजर गणेश राम समेत कई मौजूद थे.