स्कूलों में चावल, बाइक व साइकिल चोरी होती रही चर्चा

शिवहरः विगत दिसंबर माह में विद्यालयों से चावल चोरी की दो घटनाएं नगर थाना क्षेत्र में दर्ज की गयी. 16 दिसंबर 13 को पवित्र नगर मध्य विद्यालय एवं सुगिया कटसरी में चावल चोरी की घटनाएं घटित हुई. नगर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि इस मामले में विद्यालय शिक्षा समिति के प्रत्येक सदस्य से 161 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 4:10 AM

शिवहरः विगत दिसंबर माह में विद्यालयों से चावल चोरी की दो घटनाएं नगर थाना क्षेत्र में दर्ज की गयी. 16 दिसंबर 13 को पवित्र नगर मध्य विद्यालय एवं सुगिया कटसरी में चावल चोरी की घटनाएं घटित हुई. नगर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि इस मामले में विद्यालय शिक्षा समिति के प्रत्येक सदस्य से 161 का बयान लिया गया. जिसमें विरोधाभास है. इस तरह की घटनाओं में विद्यालय शिक्षा समिति के उपर भी अंगुली उठती रही है. आम तौर पर विद्यालय के आस पास बसे गरीब अनियमितता को देखते हुए विद्यालय के अनाज पर अपना हक समझने लगते है. किंतु प्रत्यक्ष रुप से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है. पुलिस मामले के उदभेदन में लगी है.

कांड का उद्भेदन होते ही इस घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा. चोरी के उक्त मामलों में कांड संख्या 266/ 13 एवं 267 / 13 दर्ज की गयी है. इसी माह के 3 तारीख को ज्ञान लोक प्रेप हाई स्कूल के पास से कतहरवा निवासी गौड़ी शंकर साह की 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया गया है. किंतु टीआइ पैरेड में उसकी पहचान नहीं हो सकी है. दिनांक 26 दिसंबर को पिपराही थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी ओम नारायण मिश्र की साइकिल चोरी हो गयी. इस मामले में सभी कवाड़ दुकान व संभावित ठिकानों पर छापामारी की गयी. किंतु साइकिल पुरानी नहीं रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी. दिनांक 15 दिसंबर को शैल बाबू गेट के पास शिवहर के परसौनी बैज निवासी गोपाल कुमार सहनी की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. इस मामले में सभी पड़ोसी जिलों के थानाध्यक्ष को संपर्क में रखा गया.

21 दिसंबर को गड़हिया निवासी जाकिर हुसैन की मोटर साइकिल चोरी हो गयी. जिसमें कांड संख्या 271/13 दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष श्री गोसाई ने बताया कि अनुसंधान अंतिम चरण में है. बाइक बरामद होने की संभावना है. पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार, थाना में चोरी डकैती का एक भी मामला दर्ज नही किया गया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने दी है. पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार, दिसंबर माह में एक घटना प्रतिवेदित की गयी. जिसमें अनुसंधान जारी है. तरियानी प्रतिनिधि के अनुसार, छपरा एवं वंशी पचरा में डकैती की घटना इस माह में हुई, जिसमें अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version