15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत मांगने की शिकायत

शिवहरः समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें विद्युत सेवांत लाभ से वंचित रखने समेत कई तरह के मामले उठाये गये. दुम्मा हिरौता निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्याम चंद्र प्रसाद ने सेवांत लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए डीपीओ द्वारा रिश्वत […]

शिवहरः समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें विद्युत सेवांत लाभ से वंचित रखने समेत कई तरह के मामले उठाये गये. दुम्मा हिरौता निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्याम चंद्र प्रसाद ने सेवांत लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए डीपीओ द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की. वही बसहिया निवासी राज किशोर सिंह ने कहा कि भूमि विवाद के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

बसहिया शेख निवासी इंदल बैठा, सोगारथ बैठा, शिव शंकर बैठा, सुजीत राम, ललन बैठा, लक्ष्मण बैठा, सुबोध राम व संतोष बैठा समेत अन्य ने महादलित को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. बसंत जगजीवन निवासी राम प्रसाद पांडेय ने कहा कि पुरनहिया प्रखंड के रोजगार सेवक अश्विनी कुमार ने 1.96 लाख रुपये का गबन कर लिया है.

आवेदन में कहा गया है कि वसंत जगजीवन वार्ड 10 में रामा शंकर तिवारी के घर से काशीनाथ पांडेय के घर तक मिट्टी व ईंट सोलिंग का कार्य सितंबर 2010 में कराया गया, जिसका प्राक्कलन 1.96 लाख का था. जिस राशि की निकासी की गयी, किंतु मजदूरों व ईंट चिमनी मालिकों के अलावा ट्रैक्टर चालकों का भाड़ा भुगतान नहीं किया गया. पूरी राशि निकासी कर बंदरवाट कर लिया गया. जबकि गढ़वा के ग्रामीणों ने जनता दरबार में फरियाद रखी. कहा कि अलग-अलग आइडी से एक ही व्यक्ति के नाम तीन-तीन बिजली बिल निर्गत किया जा रहा है. वही पलवसंत निवासी साकिर, ताहिर, मो मुन्ना, समीरा खातून ने कहा कि बिगत 80 वर्षो से जिस रास्ता से उनका आना जाना था. जिसे परोसी रहमत अली ने अतिक्रमण कर लिया है. वसंत जगजीवन के शिशिर रत्न, हरि प्रसाद पांडेय व चंदन ने भी बिजली से संबंधित समस्या रखी.

9.10 लाख का चेक वितरित

शिवहर. अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मो वारिस खान की अध्यक्षता में पेंशन योजना का शिविर लगाया गया. इस दौरान 21 लाभार्थियों के बीच 9.10 लाख का चेक वितरित किया गया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि पारिवारिक लाभ, पेंशन व अन्य योजनाओं में बिचौलियों की भागीदारी सहन नहीं की जायेगी.

मनरेगा भवन का स्थल चयन

पुरनहियाः डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को मनरेगा भवन के लिए अभिराजपुर बैरिया पंचायत का निरीक्षण किया. विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण किया और मनरेगा भवन को स्थल का चयन किया. डीडीसी ने कनीय अभियंता को शीघ्र भवन का नक्श व प्राक्कलन बनाने के साथ हीं कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया.

प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

शिवहर. एसडीओ मो वारिस खान ने पारिवारिक लाभ योजना में रिश्वत लेने के मामले में धनकौल पंचायत के वार्ड सदस्य मनोहर राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि मामला एक वर्ष पूर्व का है. पीड़िता सोनिया खातून ने शिकायत की थी कि वार्ड सदस्य बतौर रिश्वत 500 रुपये लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें