बालिका के अपहरण की प्राथमिकी

पुरनहिया : थाना क्षेत्र के कासोपुर निवासी दसई दास ने स्थानीय थाना में 12 वर्षीय पुत्री फुलकुमारी देवी (काल्पनीक नाम) अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही देवेंद्र राम व उसकी पत्नी सुनिता देवी को आरोपित किया है. प्राथमिकी में लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण करने की बात कही गयी है. इधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 6:18 AM

पुरनहिया : थाना क्षेत्र के कासोपुर निवासी दसई दास ने स्थानीय थाना में 12 वर्षीय पुत्री फुलकुमारी देवी (काल्पनीक नाम) अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही देवेंद्र राम व उसकी पत्नी सुनिता देवी को आरोपित किया है. प्राथमिकी में लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण करने की बात कही गयी है. इधर शादी के नियत से अपहरण की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

राशन वितरण में अनियमितता का आरोप: पुरनहिया. प्रखंड क्षेत्र के पुरनहिया निवासी रामरंजन कुमार, मुकेश साह, नागेंद्र साह समेत ग्रामीणों ने एसडीओ को एक आवेदन देकर स्थानीय डिलर गुड़िया कुमारी के विरुद्ध अनियमितता का आरोप लगाया है. वही कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि तीन माह से डिलर द्वारा खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है.
भाजपा की बैठक में सुशील मोदी के प्रति अाभार: तरियानी. प्रखंड के फतहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शशिभूषण सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह,विनोद नारायण झा, अर्जुन सहनी को विधान परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशी बनाना एक सराहनीय कदम है. वही जीत के लिए उक्त नेताओं को बधाई दिया है.
इधर जिला में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम,एसपी,एसडीओ व एसडीपीओ की सराहना की है. मौके पर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य मनीष कुमार, भिखारी सिंह, धु्रव नारायण सिंह, पूर्व मुखिया निरज कुमार पप्पु, उपेंद्र साह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version