तब पैक्स अध्यक्ष चुनाव से होंगे वंचित
शिवहरः जिला सहकारिता कार्यालय में शुक्रवार को डीसीओ बीपी मंडल ने पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य मुद्दा धान अधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का था. इसी मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. डीसीओ ने कहा कि जिले में 54 में से 41 पैक्स द्वारा धान की अधिप्राप्ति शुरू की गयी […]
शिवहरः जिला सहकारिता कार्यालय में शुक्रवार को डीसीओ बीपी मंडल ने पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य मुद्दा धान अधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने का था. इसी मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. डीसीओ ने कहा कि जिले में 54 में से 41 पैक्स द्वारा धान की अधिप्राप्ति शुरू की गयी है. कहा कि शेष पैक्स वाले जनवरी में धान की खरीद शुरू नहीं करेंगे तो वे अगले चुनाव में प्रत्याशी बनने से वंचित रह जायेंगे.
डीसीओ ने बताया कि पैक्सों को कुल 18 हजार 400 एमटी धान क्रय करना है, जिसमें मात्र हजार एमटी धान खरीद किया गया है. जिला का लक्ष्य 23 हजार एमटी का है. इसी में एसएफसी का लक्ष्य भी शामिल है. यानी एसएफसी को 4600 एमटी धान की खरीद करना है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राजकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष कामोद कुमार, रमनिया सिंह व अवधेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
–