असफलता से बच्चे घबराएं नहीं
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में साइंस फॉर सोसाइटी शिवहर के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2013 का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने जिले के वैज्ञानिक गतिविधि में सकारात्मक सहयोग करने वाले गणमान्य एवं […]
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में साइंस फॉर सोसाइटी शिवहर के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2013 का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर डीएम ने जिले के वैज्ञानिक गतिविधि में सकारात्मक सहयोग करने वाले गणमान्य एवं बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया. डीएम ने तरियानी प्रखंड के औरा मध्य विद्यालय का छात्र राजा कुमार को सम्मानित किया. उक्त बाल वैज्ञानिक उत्तल दर्पण से भोजन बनाने संबंधी परियोजना के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था. वही कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्र निशा कुमारी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परियोजना प्रदर्भित करने को लेकर दिया गया.
जबकि विज्ञान गतिविधि में सकारात्मक सहयोग के लिए डीएम ने विज्ञान शिक्षक नरेंद्र कुमार, शैक्षणिक समन्वयक राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद यादव, सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक डॉ शालिग्राम सिंह, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के प्राचार्य मो ज्याउल्लाह को शॉल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि विज्ञान परियोजना के तैयारी पर प्रदर्शन से बच्चों में स्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है. बच्चों में छिपी वैज्ञानिक चेतना एवं सोच को विकसित करने में इस तरह का कार्यक्रम जरूरी है. उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु शिक्षकों के महत्व को रेखांकित किया. बच्चों को डीएम ने असफलता से कभी भी नहीं घबराने की नसीहत दी. मौके पर एसडीओ मो वारिस खान ने कहा कि बच्चों के लगन, विषय वस्तु के प्रति झुकाव एवं कार्य क्षमता के अनुरूप मार्ग दर्शन किया जाना चाहिए. सोसाइटी के अध्यक्ष अजब लाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक अनिल कुमार सिंह समेत अन्य थे.
सफल छात्रों को बधाई
शिवहर. राष्ट्रीय आय सह मेधा परीक्षा 2013-14 में सफल छात्रों को न्यू आदर्श कोचिंग सेंटर के संचालक अमरनाथ टिंकू ने बधाई दी है. सफल छात्र-छात्राओं में रवि कुमार, ऋषिकेश कुमार, सूरज कुमार, रवि सुंदर कुमार, अन्नु कुमारी, नसीर आलम, विकास कुमार व रौशन कुमार आदि शामिल हैं.
नहीं मिले बच्चे
तरियानी . नोडल पदाधिकारी डॉ रमण ने प्रखंड के 12 आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया. 11 केंद्रों पर एक भी बच्चा नहीं पाया गया. डॉ रमण ने सेविका व सहायिकाओं को फटकार लगायी.