एक साथ शपथ लिये कई जनप्रतिनिधि मिला जनता की सेवा करने का मौका

जानकी ताजपुर से निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित शिवहर : निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 88 के अंतर्गत शपथ ग्रहण दिलायी गयी. वही उपमुखिया व सरपंच का चुनाव किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर के विभिन्न भवनों में सीओ युगेश दास के देख देख में शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 2:19 AM

जानकी ताजपुर से निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित

शिवहर : निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 88 के अंतर्गत शपथ ग्रहण दिलायी गयी. वही उपमुखिया व सरपंच का चुनाव किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर के विभिन्न भवनों में सीओ युगेश दास के देख देख में शपथ दिलाया गया. इस दौरान ताजपुर पंचायत से जानकी देवी निर्विरोध उपसरपंच चुनी गयी. जबकि प्रमोद राय उपमुखिया चुने गये.
इस पंचायत से निर्वाचित 10 पंच व 10 वार्ड सदस्य को शपथ दिलाया गया.सुगिया कटसरी पंचायत से उपमुखिया पद पर उदय कुमार झा व उपसरपंच पद पर रामबालक सिंह का चुनाव किया गया. इस पंचायत से निर्वाचित 16 पंच व वार्ड सदस्य को शपथ दिलवाया गया. सरसौला खुर्द पंचायत से उपमुखिया नंद किशोर सिंह व उपसरपंच उदय प्रसाद गुप्ता निर्वाचित किये गये. यहां पंच के कुल 14 पद है जिसमें 3 कतिपय कारणों से रिक्त रह गया.
शेष 11 पदों पर निर्वाचित पंच ने शपथ लिया है. वही वार्ड सदस्य के निर्वाचित 14 सदस्यों ने शपथ लिया. चमनपुर पंचायत से मुखिया पद पर राजकली देवी व उपसरपंच पद पर यादव लाल साह चुने गये.

Next Article

Exit mobile version