शिवहरः समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने 31 जनवरी तक सभी विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यप्रसाद यादव को दिया. कहा कि इसमें कोताही बरतने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई करे. अभी तक मात्र 50 प्रतिशत विद्यालयों में शिक्षा समिति का गठन हो सका है.
बैठक में डीपीपी जिला शिक्षा परियोजना ने आवेदन दिये जाने के बाद भी बकाया वेतन रोक दिये जाने की शिकायत की. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीपीओ स्थापना को बकाया भुगतान कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं करने पर उनका वेतन रोक दिया जायेगा.
स्कूलों के नियमित निरीक्षण का निर्देश डीइओ व बीइओ को दिया गया. पोशाक राशि व छात्रवृत्ति वितरण की शिकायतों की जांच का आदेश भी दिया गया. अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहने पर संबंधित पदाधिकारियों पर अपनी नाराजगी प्रकट की. असैनिक कार्य की समीक्षा भी की गयी. बैठक में कई अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की गयी.