किशोरों की स्वास्थ्य जांच को युवा क्लीनिक
मंगलवार व शनिवार को संचालित होगा पीएचसी पर युवा क्लीनिक डुमरी कटसरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के तहत युवा क्लीनिक का उद्घाटन सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर बताया गया कि इस युवा क्लीनिक में 10 से 19 वर्ष तक के बालक/ बालिकाओं के स्वास्थ्य […]
मंगलवार व शनिवार को संचालित होगा पीएचसी पर युवा क्लीनिक
डुमरी कटसरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के तहत युवा क्लीनिक का उद्घाटन सिविल सर्जन बिसंभर ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर बताया गया कि इस युवा क्लीनिक में 10 से 19 वर्ष तक के बालक/ बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्या व यौन संबंधी समस्या पर परामर्श दिया जायेगा.
उनके स्वास्थ्य समस्या के उचित समाधान तलाश कर उसका निदान किया जायेगा. प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को पीएचसी पर युवा क्लीनिक संचालित होगा. जिसमें संबंधित चिकित्सक मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की सफलता हेतु आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम की भी दायित्व सुनिश्चित की गयी है.
मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद, प्रभारी चिक्त्सिा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, सीओ सह सीडीपीओ मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आमोद कुमार, डीपीएम पंकज मिश्र, स्वास्थ्य प्रबंधक राजा कुमार समेत कई मौजूद थे.
प्रमुख ने कार्यालय का लिया जायजा: शिवहर. नवनिर्वाचित प्रमुख भोला साह ने शिवहर प्रमुख कार्यालय का जायजा लिया. उन्होंने कार्यालय में टूटी फर्नीचर को दुरुस्त करने, बिजली समेत अन्य सारी व्यवस्था को दुरुस्त कराने का निर्देश प्रखंड नाजीर को दिया है. उन्होंने चुने जाने के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया है. प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के विकास को पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता होगी.
अगलगी में एक घर जले: शिवहर. प्रखंड के गड़हिया गांव में मुसमात तेतरी खातुन का घर खाद्यान्न आदि अगलगी की एक घटना में जल कर राख हो गया है.
बिजली रही गुम: तरियानी. हवा तेज बहने के साथ प्रखंड की बिजली गुम हो जाती है. इस तरह की विद्युत व्यवस्था से प्रखंड के लोग हलकान हैं. विगत रविवार को आयी आंधी व वर्षा से करीब 22 घंटे तक बिजली गुम रही. जिससे लोग उमस भरी गर्मी से हलकान रहे.