शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करें

कार्यक्रम. समाहरणालय में डीडीसी ने परिवार नियोजन को ले पीएचसी को दिया िनर्देश परिवार नियोजन का काम मेरी स्टॉक इंडिया के जिम्मे शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीन समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें परिवार नियोजन का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 1:24 AM

कार्यक्रम. समाहरणालय में डीडीसी ने परिवार नियोजन को ले पीएचसी को दिया िनर्देश

परिवार नियोजन का काम मेरी स्टॉक इंडिया के जिम्मे
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीन समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें परिवार नियोजन का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश पीएचसी को दिया गया.
बैठक में बंध्याकरण के पूर्व लाभार्थी से सहमति पत्र प्राप्त करने, बंध्याकरण के बाद मरीज की जांच व प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया सक्रियता से करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कॉपर टी लगाने के मामले में पुरनहिया, शिवहर व डुमरी कटसरी पीएचसी की उपलब्धि संतोष जनक नहीं रहने पर चिंता व्यक्त की गयी.
वहीं निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह के गुरुवार को कॉपर टी लगाने के कार्य में तेजी लायें. बंध्याकरण सही तरीके से हो इसको सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मातृ मृत्यु प्रतिवेदन देने के साथ पीएचसी स्तर पर उसकी समीक्षा करने भी निर्देश दिया गया. बताया गया कि परिवार नियोजन हेतु जननी व मेरी स्टॉक इंडिया नामक एनजीओ को अधिकृत किया गया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ बिशंभर ठाकुर, डीपीएम पंकज मिश्र, समेत पीएचसी प्रभारी व अन्य कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version