विकास की मुख्यधारा में शामिल होगा लक्ष्मीनिया गांव

सड़क, शिक्षा व पेयजल की समस्या होगी दूर शिवहर : जिले के रोहुआ पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी के हवाले से पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय ने कहा कि वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव का कायाकल्प हो जायेगा. कहा कि अति पिछड़े इस गांव में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. सड़क, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 6:29 AM

सड़क, शिक्षा व पेयजल की समस्या होगी दूर

शिवहर : जिले के रोहुआ पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी के हवाले से पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय ने कहा कि वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव का कायाकल्प हो जायेगा.
कहा कि अति पिछड़े इस गांव में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. सड़क, शिक्षा, पेयजल, बिजली जैसी समस्याओं को दूर कर इस गांव को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जायेगा. कल तक नक्सल प्रभावित गांव के रूप में जाना जाने वाला यह गांव में विकास उनके कार्यकाल में पटरी पर उतर गया है. गांव के लोग व्यवसायिक व आधुनिक कृषि तकनीक से खेती करने लगे है. हल्दी की खेती से कई लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है.
कहा कि लक्ष्मीनिया से रामवन मध्य विद्यालय होकर रामवन गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क का पक्कीकरण किया जायेगा. वही लक्ष्मीनिया गांव से रोहुआ मध्य विद्यालय तक जानेवाली सड़क को पक्कीकरण कर दिया जायेगा. ताकि इस गांव के लोगों को बरसात में मुख्य पथ तक जाने आने में कोई कठिनाई नहीं हो. कहा कि इस गांव में बिजली के लिए उनके द्वारा पहल जारी है.
वहीं इस गांव की झोपड़ी में खुशहाली लाने के लिए पंचायत स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जायेगी. मौके पर पूर्व मुखिया बिजली सिंह, लखिंद्र राय, शिवचंद्र पांडेय, विनय पंडित, जितेंद्र सिंह, रामा साह, समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version