आम तोड़ने को ले मारपीट
पुपरी : नगर के वार्ड संख्या सात अंतर्गत सोनबरसा टोला निवासी दशरथ महतो की पत्नी शांति देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बरगछिया निवासी अब्दुल समद, अनवरी खातून, असगरी खातून व आसमा खातून को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों ने आम तोड़ […]
पुपरी : नगर के वार्ड संख्या सात अंतर्गत सोनबरसा टोला निवासी दशरथ महतो की पत्नी शांति देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बरगछिया निवासी अब्दुल समद, अनवरी खातून, असगरी खातून व आसमा खातून को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों ने आम तोड़ कर झोला में रख लिया. रुपये मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जिसमें वादमीन के पुत्र व पति जख्मी हो गये. साथ ही आरोपितों पर गले से मंगलसूत्र व बटुआ में रखा तीन हजार रुपये छिन लेने का आरोप लगाया गया है.
घर में आग लगाने का आरोप
पुपरी. आवापुर निवासी अताउर रहमान ने पुपरी पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें ग्रामीण मो खाजीम समेत अन्य पर फुस के घर में आग लगाने का आरोप लगाया है.
महिला जख्मी : पुपरी . थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मुन्नी देवी जख्मी हो गयी़