शिवहरः डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर निर्मल भारत अभियान के तहत पंचायतों को राशि उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया और अभियान का प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया. इसके तहत दीवार लेखन व नुक्कड़ नाटक के आयोजन पर विशेष बल दिया गया.
इंदिरा आवास के लाभार्थियों के यहां बने शौचालयों की उपलब्धि की भी समीक्षा की गयी और असंतोषजनक उपलब्धि वाले प्रखंड के बीडीओ को फटकार लगायी गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आरपी स्वेतांगी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव, जिला योजना पदाधिकारी स्वामी नाथ मांझी, एसडीसी ज्योति कुमार, समिति के समन्वयक कुमार मंगलम सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह एवं सभी बीडीओ व पीओ मौजूद थे.
डीएम करेंगे उद्घाटन
डुमरी कटसरी . प्रखंड के लालगढ़ व नया गांव में पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया गया है. बताया गया है कि डीएम शीघ्र दोनों चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे.
पोलियो अभियान को निर्देश
डुमरी कटसरी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने पोलियो अभियान में लगे पर्यवेक्षक व कर्मियों को पूरी तत्परता से काम करने का निर्देश दिया है ताकि खुराक से एक भी बच्चे वंचित न रहे. पर्यवेक्षक संतोष पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन मात्र 75 रुपये मानदेय मिलता है जो काफी कम है.