जलस्तर में उतार-चढ़ाव की प्रत्येक घंटे दें जानकारी

शिवहर/पिपराही : डीएम राजकुमार ने बागमती नदी के बेलवा घाट का जायजा लिया है. इस दौरान डीएम ने विभाग को नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव की जानकारी एक एक घंटे पर उपलब्ध कराने का निर्देश बागमती विशेष प्रमंडल को दिया है. वही डीएम ने बांध की सतत निगरानी करने का भी निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 8:00 AM

शिवहर/पिपराही : डीएम राजकुमार ने बागमती नदी के बेलवा घाट का जायजा लिया है. इस दौरान डीएम ने विभाग को नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव की जानकारी एक एक घंटे पर उपलब्ध कराने का निर्देश बागमती विशेष प्रमंडल को दिया है.

वही डीएम ने बांध की सतत निगरानी करने का भी निर्देश दिया है.
डीएम ने बताया कि बेलवा में प्रतिनियुक्त होम गार्ड के जवान कर्तव्य पर मौजूद पाये गये. उन्हें सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. जबकि प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारी को भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है. सूचना व संचार तंत्र को मजबूत रखने का भी निर्देश डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को दिया. वहीं नावों को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है.
मौके पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ सुधीर कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अजब लाल चौधरी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version