20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों का हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं : बीडीओ

सुप्पीः प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ विजय पासवान की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को ले पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हुई. निर्णय हुआ कि सरकारी निर्देश के अनुसार प्रति पैक्स कम से कम एक हजार क्विंटल धान की खरीदारी 30 अप्रैल 14 तक हर हाल में करना है. बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि धान […]

सुप्पीः प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ विजय पासवान की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को ले पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हुई. निर्णय हुआ कि सरकारी निर्देश के अनुसार प्रति पैक्स कम से कम एक हजार क्विंटल धान की खरीदारी 30 अप्रैल 14 तक हर हाल में करना है.

बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि धान खरीद में बिचौलिये का हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं होगा. शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शिवहर-सीतामढ़ी पैक्स संघ के जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने कहा कि दोनों जिला में 326 पैक्स को पांच-पांच लाख का कैश क्रेडिट मिला है. ऑडिटर द्वारा रिपोर्ट तैयार करने में भारी अनियमितता बरती जा रही है.

उन्होंने कहा कि डीएम से इसकी शिकायत कर जांच की मांग की गयी है. जांच नहीं होने की स्थिति में डीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा और फिर भी जांच व कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बीएओ रवींद्र राम, बीसीओ प्रेम शंकर प्रसाद, उदय सिंह, अवधेश सिंह, मो इब्राहिम, कुमार बैद्यनाथ सिंह, अमित चंद्र पाठक, शंभु शंकर भोला, राम ईश्वर राय, बिंदा पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें