गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा प्रशासन
शिवहरः गणतंत्र दिवस की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. परेड मैदान में सैप व बिहार पुलिस समेत अन्य विंग द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. इस बार भी महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके लिए एसडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. 26 जनवरी को सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा […]
शिवहरः गणतंत्र दिवस की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. परेड मैदान में सैप व बिहार पुलिस समेत अन्य विंग द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. इस बार भी महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके लिए एसडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. 26 जनवरी को सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. डीएम ने समारोह स्थल के साथ-साथ सड़कों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है.
26 को सुबह गांधी भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर तो बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. 9 बजे मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम है. उस दिन जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेगी.