सड़क पर गड्ढा, पलटने से बची पिकअप

बारिश का पानी भरने से गड्ढा बना खतरनाक सुरसंड : नएच-104 पर पीएचसी के समीप कीचड़ व गड्ढे में फंस कर जब तक किसी की मौत नहीं होगी, तब तक शायद विभागीय अभियंता व प्रशासन द्वारा गड्ढे को भरने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जायेगा. एक वर्ष से अधिक से उक्त स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 5:48 AM

बारिश का पानी भरने से गड्ढा बना खतरनाक

सुरसंड : नएच-104 पर पीएचसी के समीप कीचड़ व गड्ढे में फंस कर जब तक किसी की मौत नहीं होगी, तब तक शायद विभागीय अभियंता व प्रशासन द्वारा गड्ढे को भरने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जायेगा. एक वर्ष से अधिक से उक्त स्थल पर जलजमाव व गड्ढे के चलते स्थानीय लोगों के अलावा अन्य राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती रही है. तमाम हालात से वाकिफ रहने के बावजूद प्रशासन व अभियंता संवेदनहीन बने हुये हैं.
प्रशासनिक लापरवाही का इससे बड़ा नमूना शायद हीं कोई देखने को मिलेगा. इस गड्ढे में फंस कर अब तक न जाने कितने लोग जख्मी हो चुके हैं. प्रतिदिन दो-चार बाइक वाले दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. सोमवार को एक पिकअप वैन गड्ढे में फंस गयी. संयोग रहा कि उक्त गाड़ी पलटी नहीं. स्थानीय लोगों ने बांस- बल्ला के सहारे पिकअप को पलटने से बचा लिया. बता दें कि इस एनएच से बड़े-बड़े नेताओं व अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती है. बावजूद किसी के भी स्तर से समस्या के निदान के लिए कोई पहल नहीं की गयी. पिछले दिनों गड्ढे वाले स्थान पर घुटना भर पानी था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप एनएच पर कीचड़ में धान की रोपनी की थी. 16 जून 16 को नव निर्वाचित मुखिया मनोज प्रसाद के प्रयास से जल जमाव की समस्या का निदान हो गया, लेकिन कीचड़ व गड्ढे की समस्या अब तक बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version