मारपीट कर पत्नी को घायल किया
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के मधकोठवा गांव में खाना की सामान मंगाने की मांग को लेकर पति ने अपनी परिजनों के साथ पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. नंदकिशोर सहनी की घायल पत्नी ललिता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल ललिता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति नंद […]
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के मधकोठवा गांव में खाना की सामान मंगाने की मांग को लेकर पति ने अपनी परिजनों के साथ पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. नंदकिशोर सहनी की घायल पत्नी ललिता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल ललिता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति नंद किशोर टेंपो चालक है. हमेशा गांजा का नशा कर घर आता है. खाना बनाने का सामान मांगने पर मारपीट करता है. हमलोगों को चार बच्चा है. बच्चों के भी खाने के लाले पड़ गये है.