संजय के घर चार दिन पहले आयी थी एके-56
सफलता. बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सुप्रीमो संतोष झा का चचेरा भाई है संजय झा गाय की देख भाल करने के लिए संतोष ने उसे गुजरात से बुलाया था दोस्तीयां घर के सदस्य नहीं खोले थे हथियार का बैग भाभी ने बताया निर्दोष पुरनहिया (शिवहर) : दोस्तीयां गांव में गुरुवार की अहले सुबह तीन जिलों […]
सफलता. बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सुप्रीमो संतोष झा का चचेरा भाई है संजय झा
गाय की देख भाल करने के लिए संतोष ने उसे गुजरात से बुलाया था दोस्तीयां
घर के सदस्य नहीं खोले थे हथियार का बैग
भाभी ने बताया निर्दोष
पुरनहिया (शिवहर) : दोस्तीयां गांव में गुरुवार की अहले सुबह तीन जिलों की पुलिस की संयुक्त छापेमारी कर एके 56 समेत 25 राउंड गोली जब्त हुई. संजय झा को पकड़ने के साथ पुलिस ने गांव के प्रमोद ठाकुर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, जबकि पिपराही पुनर्वास निवासी आदित्य त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा का शार्प शूटर रहा है. शिवहर में टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाइजर राजेंद्र प्रताप सिंह की हत्या में भी संलिप्तता स्वीकार चुका है.
संजय झा की भाभी मंजू देवी कि मानें, तो हथियार करीब चार दिन पहले किसी आदमी ने उनके घर आकर रख दिया था. हथियार बैग में रखा आया था, जिसको किसी ने भी नहीं खोला था, जब पुलिस ने एके-56 बरामद की, तो वह चौंक गयी. उन्होंने संजय को निर्दोष बताया है.
मंजू देवी ने कहा कि संजय गुजरात में रह कर मेहनत मजदूरी करता था. संतोष ने उसे गायों की देख भाल करने के लिए घर बुला लिया था. संजय की पत्नी की मौत हो चुकी है. उसके चार बच्चे हैं, जो जो शिवहर के स्वामी विवेकानंद स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ते हैं. फिलहाल दो बच्चे सूरज व राहुल घर पर रह रहे हंै.
आज भी दहशत में काम करते हैं टेक्नोपावर के कर्मी
शिवहर. मुकेश पाठक के गिरफ्तारी के बाद भले ही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन टेक्नोपावर बिजली कंपनी के कर्मी आज भी खौफ के साये में काम कर रहे हैं. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से वे संतुष्ट है. विद्युतीकरण का काम भी तेजी से हो रही है. गुरुवार को कर्मचारी व अधिकारी काम पर लगे थे.
इनकी सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात थे, लेकिन कंपनी के कर्मचारियों के चेहरे पर खौफ था, जिसे कर्मचारी बोल नहीं पा रहे थे. ये नहीं चाहते कि इनका फोटो खिचे. साइट इंजीनियर प्रसन्नजीत बोस ने केवल इतना बताया कि बराही मोहन, जहांगीरपुर, कुअमां, हिरम्मा, मिनापुर बलहा, अदौरी बसंत जगजीवन समेत अन्य कई स्थानों पर काम चल रहा है.
आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा
बरामद एके 56 से कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने हथियार बरामदगी व गिरफ्तारी की पुष्टि की है. कहा कि शिवहर पुलिस की चार पदाधिकारियों की गठित टीम दरभंगा मुकेश पाठक से पूछताछ करने गयी थी.
इसके लिए पूछताछ के बिंदु निर्धारित किये गये थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने एके 56 पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तीयां में छिपा रखा है. उसके बाद पुलिस छापेमारी की गयी. कहा कि जो एके 56 बरामद किया गया है. उससे हत्या की कई घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है. दो दिसंबर को टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या में भी एके 56 का ही प्रयोग किया गया था.