Loading election data...

जनता दरबार मे बिजली सेवा ठप रहने की शिकायत

शिवहरः समाहरणालय में गुरूवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न मामले को लेकर आवेदन दिया. अंबा शेख टोली के मो आफताब आलम ने बताया कि वर्ष 11-12 में कराये गये योजना की राशि रोजगार सेवक द्वारा निकाल ली गयी है. बावजूद अब तक ट्रैक्टर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 4:33 AM

शिवहरः समाहरणालय में गुरूवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न मामले को लेकर आवेदन दिया. अंबा शेख टोली के मो आफताब आलम ने बताया कि वर्ष 11-12 में कराये गये योजना की राशि रोजगार सेवक द्वारा निकाल ली गयी है.

बावजूद अब तक ट्रैक्टर का भाड़ा व मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. अठकोनी गांव के गायत्री देवी ने एमडीएम के तहत रसोईया का काम देने की मांग की. बेलवा पंचायत के माधोपुर गांव के लोगों ने बिजली सेवा ठप रहने की शिकायत की. वहीं अधिवक्ता सतीशनंदन सिंह ने डीएम से जिला में अभिलेखागार की स्थापना कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version