बारिश से किसान खुश नगर की हालत नारकीय
पुपरी : पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से गरमी से राहत मिलने के अलावा स्थानीय किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन नगर वासियों की हालत नारकीय बन कर रह गयी है. नगर के आधा दर्जन से भी अधिक मोहल्लों व बाजारों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलजमाव कीचड़ […]
पुपरी : पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से गरमी से राहत मिलने के अलावा स्थानीय किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, लेकिन नगर वासियों की हालत नारकीय बन कर रह गयी है. नगर के आधा दर्जन से भी अधिक मोहल्लों व बाजारों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलजमाव कीचड़ से मुख्य पथों की हालात बदतर हो गयी है. नालों के अभाव में बारिश के पानी के साथ-साथ घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर बह रहा है. नगर के सिंगियाही रोड, आनंदपुरी, क्लब रोड, भगवती पथ, राजबाग व बैल हाट समेत अन्य कई सड़कों का बुरा हाल है.
यहां जल जमाव के कारण लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं नगर के लोहिया भवन मुहल्ला में बैजनाथ प्रसाद, संजय सिंह व राजु गुप्ता समेत अन्य लोगों के घरों में जल जमाव हो गया है. सिंगियाही रोड में शाखा सड़क पर नगर विकास विभाग के द्वारा निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण मोहल्ले से बारिश व नाले की पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण दर्जनों परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.