तनिक शिवहर शहर की ओर देखिये साहेब

परेशानी. बस पड़ाव में आनेवाले यात्रियों को गिरने का रहता है डर, कीचड़ में गिर रहे लोग सड़कों पर पैदल चलना हुआ मुश्किल नाली निर्माण नहीं होने से सड़क पर बह रहा पानी जन सहयोग से दुकुली जाने वाले मार्ग पर हो रहा काम शिवहर : विगत कई दिनों से जारी वर्षा के कारण शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 5:21 AM

परेशानी. बस पड़ाव में आनेवाले यात्रियों को गिरने का रहता है डर, कीचड़ में गिर रहे लोग

सड़कों पर पैदल चलना हुआ मुश्किल
नाली निर्माण नहीं होने से सड़क पर बह रहा पानी
जन सहयोग से दुकुली जाने वाले मार्ग पर हो रहा काम
शिवहर : विगत कई दिनों से जारी वर्षा के कारण शहर के बस पड़ाव में कीचड़ की भरमार है. जिससे यात्रियों को कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ रहा है. तो कई स्थानों पर जल जमाव है. किंतु साहब को ध्यान इस ओर नहीं है.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संसाधनों की कमी का हवाला देकर भले ही हाथ खड़ा कर लेते हो. किंतु नगर की साफ सफाई व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अपने दायित्व से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. नगरवासी आज भी नगर पंचायत की ओर टकटकी लगाये देख रहे है. कारण कि जल जमाव व कीचड़ से आज भी पैदल यात्रियों का इस पथ से चलना मुश्किल है.
नगर का कोई भी ऐसा पथ नहीं है. जहां जल जमाव की स्थिति कायम नहीं हो. जगदीश नंदन सिंह द्वार से पश्चिम भी सड़क पर जल जमाव है. इस पथ में गर्ल्स हाई स्कूल तक सड़क का निर्माण तो कर लिया गया. किंतु नाली का निर्माण करना तत्कालीन लोग भूल गये. जिसका खामियाजा राह चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जदयू जिला प्रवक्ता विजय विकास ने इस ओर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है. इधर श्रावणी मेला को लेकर कमरौली गांव के लोग सड़क पर जल जमाव की निकासी में जुट गये है.
इसी पथ से होकर श्रद्धालु व कांवरियों का दुकुली आना जाना लगा रहता है. ग्रामीण अधिवक्ता रंजीत कुमार तिवारी, शैलेंद्र वर्मा, बिनोद साह, गोलू कुमार,राम पवित्र कुमार समेत अन्य ग्रामीण कुदाल लेकर सड़क से जल निकासी करते नजर आये. कहा कि पंचायत का इस ओर ध्यान नहीं गया है. जिसको कारण जन सहयोग से जल निकासी का काम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version