Loading election data...

स्वाध्याय विद्यार्थियों के लिए आवश्यक : डीएम

शिवहरः स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि स्वाध्याय विद्यार्थियों के लिए जरूरी है. पुस्तक के महत्व को रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि एकांकी जीवन जीने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 4:50 AM

शिवहरः स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर डीएम ने कहा कि स्वाध्याय विद्यार्थियों के लिए जरूरी है. पुस्तक के महत्व को रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि एकांकी जीवन जीने के लिए पुस्तक मित्र का काम करता है. किताबों से हमें ज्ञान की बहुत सारी जानकारियां मिलती है. पुस्तक पढ़ते रहने से ज्ञान में वृद्धि होती है. पुस्तक मेला का आयोजन शिवहर के लिए सराहनीय कदम है.

इस अवसर पर डीइओ सत्येंद्र नारायण यादव, पीओ विनोद कुमार शर्मा, रामेश्वर सिंह, प्राचार्य मो मोख्तार अहमद, हरिद्वार राय पटेल, प्राचार्य रामहृदय सिंह व हरिशनंदन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version