शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार
बैरगनिया : बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में लाये जा रहे नेपाली शराब के साथ दो महिला तस्करों को पकड़ लिया. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी की 20 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक राजन कुमार सिंह ने बताया कि जवानों द्वारा एक ऑटो से 38 पीस नेपाली सॉफी शराब […]
बैरगनिया : बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में लाये जा रहे नेपाली शराब के साथ दो महिला तस्करों को पकड़ लिया. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी की 20 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक राजन कुमार सिंह ने बताया कि जवानों द्वारा एक ऑटो से 38 पीस नेपाली सॉफी शराब के साथ नगर पंचायत, बैरगनिया के वार्ड नंबर 20 डुमरवाना निवासी रूपेश पासवान की पत्नी सुशीला देवी एवं प्रमोद पासवान की पत्नी विरमा देवी को पकड़ा गया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. ऑटो नंबर पीआर05ए- 1841 को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है. बताया कि विभागीय कर्मी चमेली देवी व कुमारी भारती की मदद से दोनों महिला कारोबारियों को पकड़ा गया.