आिखरकार 5157 क्विंटल धान का नहीं मिला भुगतान

रीगा : प्रखंड की पोशुआ पटनिया पैक्स को 5157 क्विंटल धान का भुगतान नहीं मिल सका. उक्त धान की बिक्री करने वाले किसान अब भी भुगतान के लिए पैक्स अध्यक्ष के यहां दौड़ लगा रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष यह कह कर किसानों को लौटा दे रहे हैं कि उन्हें धान के एवज में भुगतान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 3:38 AM

रीगा : प्रखंड की पोशुआ पटनिया पैक्स को 5157 क्विंटल धान का भुगतान नहीं मिल सका. उक्त धान की बिक्री करने वाले किसान अब भी भुगतान के लिए पैक्स अध्यक्ष के यहां दौड़ लगा रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष यह कह कर किसानों को लौटा दे रहे हैं कि उन्हें धान के एवज में भुगतान नहीं मिला है.

भुगतान होते ही पैसा उपलब्ध करा दिया जायेगा. अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव किसानों को वह रसीद भी दिखा रहे हैं जो उक्त धान जमा करने के एवज में मीलर द्वारा दिया गया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी भुगतान की यह स्थिति है. धान की खरीदारी में सरकारी अनदेखी व एसएफसी से भुगतान नहीं मिलने पर श्री यादव ने हाई कोर्ट में एक वाद दायर किया था, जिसके आलोक में कोर्ट ने एक फरवरी 16 को जारी आदेश में प्रशासन को तीन सप्ताह में समिति से शेष धान की खरीद करने एवं छह सप्ताह के अंदर भुगतान करने को कहा था.
उसका कोई असर नहीं हुआ. वर्ष 2014-15 में श्री यादव 7183 क्विंटल धान की खरीद किये थे, जिसमें से 5157 क्विंटल धान मीलर को दिया गया. 2026 क्विंटल एसएफसी को, जिसका भुगतान मिल गया. मीलर को दिये गये धान की खरीद एसएफसी द्वारा नहीं किये जाने से भुगतान अधर में लटक गया. प्रखंड के अन्य पैक्सों की भी स्थिति कुछ इसी तरह है. यानी हजारों किसानों का भुगतान फंसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version