15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव महिमा : महादेवपट्टी में नहीं पड़ा है अकाल

परिहार : प्रखंड के महादेवपट्टी गांव स्थित महादेश्वरनाथ के मंदिर में प्रत्येक रविवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरूष जलाभिषेक करते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. सावन की सोमवारी को भी मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है. शिव भक्त प्रखंड के मलाही गांव के समीप से गुजरने वाली नदी की […]

परिहार : प्रखंड के महादेवपट्टी गांव स्थित महादेश्वरनाथ के मंदिर में प्रत्येक रविवार को बड़ी संख्या में महिला व पुरूष जलाभिषेक करते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

सावन की सोमवारी को भी मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है. शिव भक्त प्रखंड के मलाही गांव के समीप से गुजरने वाली नदी की उत्तराहिणी धार से शाम में जल लेते हैं और रात्री में उसी गांव में भजन व कीर्तन करते हैं. इस दौरान पूरा गांव शिवमय बन जाता है. अगले दिन सुबह में मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है. सबसे पहले जलाभिषेक करने वाले तीन कांवरियों को मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाता है.
कहा जाता है कि एक शिव भक्त को स्वप्न में यह संदेश आया कि वह उक्त स्थल पर शिवलिंग की स्थापना कर मंदिर का निर्माण कराये. उक्त शिवभक्त ने ऐसा किया भी. मंदिर के बगल में एक कुंआ भी है. कभी यहां के आम्र वन में ऋषि-मुनि रहा करते थे. शिव की महिमा है कि उक्त कुंआ में कभी पानी की कमी नहीं होती है
और न हीं महादेवपट्टी गांव में आज तक अकाल पड़ा है. कुछ इन्हीं तथ्यों के चलते यहां रविवार को सोमवार को काफी तादाद में आस्था का सैलाब उमड़ता है. स्थानीय पैक्स अध्यक्ष गगनदेव महतो, विजय कुमार व ज्ञानेंद्र झा शिव भक्तों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें