शिवहर मंदिरों में नाग देवता की दूध लावा से की गयी पूजा
Advertisement
मढ़िया महादेव मंदिर में उमड़े शिव भक्त .
शिवहर मंदिरों में नाग देवता की दूध लावा से की गयी पूजा नगर के बिषहर मंदिर में पूजा करते पुजारी व श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ निकाला गया नाग . शिवहर : जिले के विभिन्न बिषहर मंदिरों में नाग देवता की पूजा रविवार के दूध लावा से की गयी. सुबह से ही नाग मंदिरों में महिलाओं की […]
नगर के बिषहर मंदिर में पूजा करते पुजारी व श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ निकाला गया नाग .
शिवहर : जिले के विभिन्न बिषहर मंदिरों में नाग देवता की पूजा रविवार के दूध लावा से की गयी. सुबह से ही नाग मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी. रंग विरंगे परिधान में सजी महिलाओं ने बिषहर की पूजा की.
वही घर के सदस्यों व परिजनों की रक्षा की गुहार नाग देवता से लगायी गयी. इस दौरान बिषहर मंदिर के आस पास का सारा वतावरण नाग देवता के भक्ति में सराबोर रहा. नगर में शिवहर- फतहपुर पथ स्थित बिषहर मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना व नाग दर्शन करने वालों की भीड़ देखी गयी. इस दौरान सपेंरों की खूब चली. लोग नाग दर्शन को लेकर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सपेंरा की ओर मुखातिब होते देखे गये. मंदिर के पुजारी सिकिल तिवारी, अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता उर्फ महाजन पूजा अर्चना में तल्लीन देखे गये. धंनजय कुमार सोनी, अशोक गुप्ता, जयनारायण साह, वेचन कुमार, राजू कुमार, पवन सोनी समेत कई लोग पूजा अर्चना में सहयोग करते देखे गये. बताया कि रात में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इधर फुलकाहां बिषहर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. इस दौरान शशि तिवारी के घर के पास मेला भी लगा रहा. जहां लोग जलेबी के साथ कई पाकवान भी खरिदते नजर आये. बच्चों के खिलौना के लिए माता पिता से जिद्द करते देखा गया. वही नरवारा बिषहर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. जिले के अन्य बिषहर मंदिरों में भी भीड़ देखी गयी.
दुम्मा हिरौता में भी बिषहर की पूजा अर्चना की गयी. इधर नाग पंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा का भी आयोजन किया गया. डुमरी कटसरी प्रखंड के मध्य विद्यालय पहाड़पुर रैन पर झंडा का मिलान किया गया. ग्रामीणों की माने तो 50 वर्षो से अधिक समय से यहां झंडा मिलान किया जा रहा है. वही करतब भी दिखलाया जाता है. यहां गोविना पुर, पहाड़पुर, फातमाचक, कनुआनी,भलुआही धनहारा गांव तक के लोग एकत्रित होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement