शहर होकर न बने एनएच 104: लवली

शिवहर : पूर्व सांसद व हम नेत्री लवली आनंद ने केंद्रीय पथ निर्माण व परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर उनसे एनएच 104 पथ का मार्ग शिवहर शहर से परिवर्तित करने की मांग की है. श्रीमति आनंद ने उन्हें शिवहर की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि शिवहर शहर के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 4:55 AM

शिवहर : पूर्व सांसद व हम नेत्री लवली आनंद ने केंद्रीय पथ निर्माण व परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर उनसे एनएच 104 पथ का मार्ग शिवहर शहर से परिवर्तित करने की मांग की है.

श्रीमति आनंद ने उन्हें शिवहर की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि शिवहर शहर के बीच से एनएच 104 पथ जाता है. जिसका चौड़ीकरण किया जा रहा है. इससे लोगों व व्यवसायियों को काफी नुकसान होगा. मौके पर हम के छात्र नेता चेतन आनंद मौजूद थे. स्थानीय अतिथि भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान श्रीमती आनंद ने कहा कि शिवहर में खेल स्टेडियम नहीं है. जिसके लिए खेल मंत्री स्टेडियम निर्माण की मांग की है.
मौके पर हम जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, शंभू नारायण दास, गणेश सिंह, नेयाज अहमद, पांचू पासवान, अजय समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version