सात वर्षों में भी भवन पूरा नहीं

शिवहर : विभागीय अनदेखी व प्रशासनिक उदासीनता के कारण विगत सात वर्षों में भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर डुमरी कटसरी प्रखंड प्रमुख के पति व प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर किया है. जनसरोकार से जुड़ी इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 5:35 AM

शिवहर : विभागीय अनदेखी व प्रशासनिक उदासीनता के कारण विगत सात वर्षों में भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर डुमरी कटसरी प्रखंड प्रमुख के पति व प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर किया है. जनसरोकार से जुड़ी इस मामले को उठाते हुये उन्होने जनहित में जिम्मेवार व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि 22 दिसंवर 2009 को तत्कालीन डीएम के आदेश 401 द्वारा लालगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय सम विकास योजना मद से भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.

जिसकी स्वीकृति लागत 49,27,700 रुपये निर्धारित किया गया. इसका कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल को बनाया गया. किंतु विभागीय उदासीनता व संवेदक के उपेक्षा के कारण करीब सात वर्षों में भी इसका कार्य पूरा नहीं हो सका है.उधर प्रमुख सरिता देवी ने डीएम को एक आवेदन देकर ग्राम पंचायत राज श्यामपुर एनएच 104 पथ से शेखटोली तक व एनएच104 पथ से भटहां मध्य विद्यालय तक जर्जर सड़क की स्थिति से अवगत कराते हुए निर्माण की मांग की है.

बताते चले कि ग्राम पंचायत के मुखिया ने भी पूर्व में डीएम को एक आवेदन देकर सड़क मरम्मती की मांग की थी.इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 104 पथ को जाम भी किया था.
पूरा नहीं हो सका अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लालगढ़ का भवन निर्माण
22 दिसंबर 2009 को लालगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय सम विकास योजना मद से भवन निर्माण की दी गयी प्रशासनिक स्वीकृति

Next Article

Exit mobile version