कार्यशाला का आयोजन
शिवहर : मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला विकास निगम के अर्न्तगत समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित श्यामपुर भटहां थाना में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. बिहार सरकार द्वारा संपोषित जिला प्रशासन व सवेरा स्वयंसेवी संगठन द्वारा अल्पावास गृह के उदे्श्य को इस कार्यशला में रेखांकित […]
शिवहर : मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला विकास निगम के अर्न्तगत समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित श्यामपुर भटहां थाना में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. बिहार सरकार द्वारा संपोषित जिला प्रशासन व सवेरा स्वयंसेवी संगठन द्वारा अल्पावास गृह के उदे्श्य को इस कार्यशला में रेखांकित किया गया. मौके पर सवेरा के सचिव मोहन कुमार ने बताया कि हिंसा से पीडि़त महिलाओं को नि:शुल्क अल्पकालीन आश्रय देता है
अल्पावास गृह. कहा कि समाजिक, मनोवैज्ञानिक परामर्श, चिकित्यकीय सेवा व पुर्नवास हेतु प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाता है. मौके पर थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने अल्पावास गृह से महिलाओं को होने वाले लाभ की जानकारी दी. वही कहा कि पीडि़त महिलाओं के लिए अल्पावास केंद्र की उपयोगिता महत्वपूर्ण है.