आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रद र्शन, की नारेबाजी
शिवहर : तरियानी पीएचसी के आशा कार्यकर्ताओं ने डॉ रमण को आरोप मुक्त करने को लेकर समहरणालय पर प्रर्दशन किया. वहीं प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये. आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि तरियानी पीएचसी के चिकित्सक डॉ रमण को एएनएम ने गलत आरोप लगाकर फंसाया है. वे सभी उसे आरोपमुक्त करने की मांग कर रही […]
शिवहर : तरियानी पीएचसी के आशा कार्यकर्ताओं ने डॉ रमण को आरोप मुक्त करने को लेकर समहरणालय पर प्रर्दशन किया. वहीं प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये. आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि तरियानी पीएचसी के चिकित्सक डॉ रमण को एएनएम ने गलत आरोप लगाकर फंसाया है. वे सभी उसे आरोपमुक्त करने की मांग कर रही थीं. आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम ने मुलाकात कर अपनी बात को रखा. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है. डीएम ने बताया कि जांच कमेटी डीडीसी की अध्यक्षता में गठित की गयी है.