profilePicture

बाढ़ से राज्य में करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

प्रेस काॅन्फ्रेंस. वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी बालेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का प्रतीक, बड़े लोग ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:19 AM

प्रेस काॅन्फ्रेंस. वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी बाले

केंद्र सरकार की नीति को बताया गलत
कहा, वर्षा नहीं होने से बनी सूखे की स्थिति
अनवारूल हक के निधन से पार्टी को बड़ी क्षति
सीतामढ़ी : राज्य के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण हर वर्ष बाढ़ के कारण करोड़ो रुपयों का नुकसान होता है.
शायद यह पहला राज्य है, जहां वर्षा नहीं होने के कारण कुछ भाग में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. वे शिवहर के पूर्व सांसद मो अनवारूल हक को उनके सोनावती कॉलोनी स्थित आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य की जनता बाढ़ से परेशान है. कई लोगों की बाढ़ से जान भी जा चुकी है. राज्य सरकार हमेशा केंद्र सरकार से बाढ़ के स्थायी निदान करने में मदद मांगती रही है.
उनकी सरकार सूखा से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि वह पटना पहुंच कर शिवहर डीएम को निर्देश देंगे कि गव्य विकास योजना के तहत कितने लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराया गया है. पूर्व सांसद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मो अनवारूल हक के निधन से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. वह कार्यकर्ता व आम लोगों के लिए अपनी पार्टी में भी लड़ाई कर लिया करते थे. मौके पर विधायक मंगीता देवी, अमित कुमार टुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असद, राजद के शिवहर जिलाध्यक्ष सुमित कुमार दीपू, मो आलम, मो अमजद, जिला राजद के महासचिव अभिराम पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.
मंत्री से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष
शिवहर व सीतामढ़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष क्रमश: मो असद एवं विमल शुक्ला ने राज्य के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी से मिल कर अलग-अलग मांग पत्र सौंपा. मो असद ने से समग्र गव्य विकास योजना अंतर्गत बेरोजगारों के साथ शिवहर जिले में हो रही अनदेखी की शिकायत की.
उन्होंने कहा कि जिले में समग्र गव्य विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2014-15 में एक करोड़ 22 लाख एवं वर्ष 2015-16 में 95 लाख रुपया आया, जो समग्र गव्य विकास कार्यालय शिवहर के द्वारा 290 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेज दिया गया. अभी तक बैंकों द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है. उन्होंने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की भी मांग की. वहीं सीतामढ़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने वित्तमंत्री से जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के साथ ही जिले के शिक्षित बेरोजगारों को शिक्षा ऋण दिलवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरा जिला सूखा प्रभावित है तथा किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
मंत्री ने पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि: राज्य सरकार के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शिवहर के पूर्व सांसद मो अनवारूल हक के सोनावती कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मो हक की कमी पार्टी को हमेशा खलती रहेगी. उन्होंने समाज के वंचित व गरीबों की सेवा में काफी समय व्यतीत किया. इससे पूर्व परिसदन में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने युवा जिलाध्यक्ष चंद्रजीत प्रसाद यादव के नेतृत्व में सिद्दीकी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण ने मंत्री से जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की. श्री यादव ने शिक्षा ऋण में बैंकों की आनाकानी से मंत्री को अवगत कराया. मौके पर प्रदेश महासचिव सन्नी श्रीवास्तव, रंजीत यादव, मो असदुल्लाह खान, संजीत कुमार छोटू, रूपेश यादव, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र साह, प्रवीण यादव, अहिराज शैलेंद्र भूषण समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version