अनावृष्टि से सूखने लगी फसल

शिवहर : अनावृष्टि के कारण जिले के खेतों में लगी धान की फंसले सूखने लगी है. जिसको लेकर किसान हलकान है. सरकारी सिंचाई सुविधा के आभाव में जिले के किसान आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखते रहते हैं. किंतु विगत कई दिनों से वर्षा नहीं हो रही है. जिसके कारण सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:04 AM

शिवहर : अनावृष्टि के कारण जिले के खेतों में लगी धान की फंसले सूखने लगी है. जिसको लेकर किसान हलकान है. सरकारी सिंचाई सुविधा के आभाव में जिले के किसान आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखते रहते हैं. किंतु विगत कई दिनों से वर्षा नहीं हो रही है. जिसके कारण सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

सामर्थवान लोग पंपिंग सेट से खेतों में पटवन कराकर किसी तरह फंसलों को बचाने में लगे हैं. किंतु 150 रूपये भाड़ा देकर पंपिंग सेट से पटवन कराकर खेती करने में असमर्थ किसानों की धान की फंसले मारी जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा डिजल अनुदान वितरण की कवायद जारी है. किंतु वह
उंट के मुंह में जीरा की तरह है.

Next Article

Exit mobile version