सूखा घोिषत हो जिला, नहीं तो आंदोलन

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित लालगढ़ गांव में पूर्व प्रमुख चंद्रभूषण सिंह के अध्यक्षता में किसानों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें किसानों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान किसानों ने बताया कि विगत 30 वर्षों में जिले में अनावृष्टि की यह स्थिति नहीं रही है. इस वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 4:32 AM

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित लालगढ़ गांव में पूर्व प्रमुख चंद्रभूषण सिंह के अध्यक्षता में किसानों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें किसानों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान किसानों ने बताया कि विगत 30 वर्षों में जिले में अनावृष्टि की यह स्थिति नहीं रही है. इस वर्ष वर्षा की कमी व भीषण जानलेवा गरमी से जहां लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. वहीं किसानों की फसल सूखने लगी है.

किसान धान की फसल को काटकर चारा के रूप में प्रयोग करने लगे है. खेतों में दरार दिखने लगा है. कहा कि जिला प्रशासन इसमें पहल कर शिवहर जिला को सूखाग्रस्त जिला घोषित करे. अन्यथा फसल चौपट होने से हलकान किसान आंदोलन करेंगे. मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रूपेश कुमार सिंह, धर्मदेव सिंह, रामपूजन सिंह, चुन्नू राम, मुकेश कुमार सिंह, बंद्री सिंह, शंभू सिंह, समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version