पुपरीः थाना क्षेत्र के झङिाहट गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो व्यक्ति के घर का ताला तोड़ कर नकद, आभूषण, कपड़ा, बरतन समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की सूचना गृहस्वामी ने स्थानीय पुलिस को दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी हरि शर्मा कांवर लेकर बाबाधाम गये हैं.
वहीं योगेंद्र लाल कर्ण की पत्नी भी कांवर लेकर गयी है. शायद इस बात की भनक चोरों को मिल गयी थी, लिहाजा चोरों ने हरि ठाकुर के घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर भीतर प्रवेश किया. जिस घर में उनकी पत्नी प्रेम देवी व बच्च सोया था, उसे भी बाहर से बंद कर दूसरे कमरे में छज्जा रखे बक्सा एवं गोदरेज तोड़ कर कीमती कपड़ा, सोने व चांदी के जेवरात, बरतन आदि सामान चोरी कर लिया. वहीं चोरों ने योगेंद्र लाल कर्ण के घर की चहार दीवारी को फांद कर आंगन में प्रवेश किया और जिस घर में सोये थे उसे बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटनास्थल से संभवत: चोरों द्वारा छोड़ा गया एक मफलर बरामद किया है. चोरों द्वारा फेंका गया अटैची भी सरेह से मिला है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
मारपीट में चार जख्मी
पुपरी. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचरा व पुपरी थाना क्षेत्र के झङिाहट एवं राम नगर बेदौल गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें पचरा गांव के घनश्याम सिंह, झङिाहट के किशन राम, रामनगर बेदौल के रामस्नेही राय व उनकी पत्नी आशा देवी शामिल है. चारों का इलाज पीएचसी में हुआ.
मारपीट में एक धराया
पुपरी. मारपीट के एक मामले में पुलिस ने अमनपुर गांव निवासी रंजन झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.