बिजली को लेकर सड़क जाम
तरियानी : बिजली की समस्या को लेकर दुम्मा गांव के लोगों ने शिवहर मुजप्फरपुर पथ को जाम कर दिया. जिससे करीब दो घंटे तक शिवहर-मुजप्फरपुर छतौनी पथ में आवागमन की समस्या बनी रही. ग्रामीण तार पोल नहीं लगाये जाने को लेकर आक्रोशित थे. कनीय अभियंता विद्युत हीरालाल प्रसाद ने कहा कि जो कंपनी इस गांव […]
तरियानी : बिजली की समस्या को लेकर दुम्मा गांव के लोगों ने शिवहर मुजप्फरपुर पथ को जाम कर दिया. जिससे करीब दो घंटे तक शिवहर-मुजप्फरपुर छतौनी पथ में आवागमन की समस्या बनी रही. ग्रामीण तार पोल नहीं लगाये जाने को लेकर आक्रोशित थे. कनीय अभियंता विद्युत हीरालाल प्रसाद ने कहा कि जो कंपनी इस गांव में विद्युतीकरण का कार्य कर रही है. उसका तार पोल समाप्त हो गया है. तार पोल उपलब्ध होते ही लगा दिया जायेगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने जाम स्थल पर जाकर लोगों को समझा बुझाकर मामला समाप्त कराया है.