एलपीसी के अभाव में जमा नहीं हो पाया फसल बीमा का आवेदन

प्रमुख बोले, डीएम से आग्रह कर बढ़ाया जायेगा समय- सीमा बोखड़ा : किसान सलाहकार किशोर कुमार बुधवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में बुधवार को प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 21 किसानों का बीमा से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे, जिसे शाखा प्रबंधक द्वारा बैरंग लौटा दिया गया. इसे देख किसान सलाहकार श्री कुमार अवाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 6:17 AM

प्रमुख बोले, डीएम से आग्रह कर बढ़ाया जायेगा समय- सीमा

बोखड़ा : किसान सलाहकार किशोर कुमार बुधवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में बुधवार को प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 21 किसानों का बीमा से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे, जिसे शाखा प्रबंधक द्वारा बैरंग लौटा दिया गया. इसे देख किसान सलाहकार श्री कुमार अवाक रह गये.
इस संबंध में किसान सलाहकार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर वे बीमा संबंधी आवेदन जमा करने आये थे. अधिकारी द्वारा बताया गया था कि प्राप्त आवेदन को नजदीकी बैंक के शाखा में जमा कराना है. साथ हीं जिनके आवेदन के साथ एलपीसी संलग्न नहीं होगा उन्हें 10 दिन का समय दिया जायेगा, पर शाखा प्रबंधक द्वारा उक्त आवेदनों पर ‘नॉट एवलेबल करेंट रिसिप्ट एंड एलपीसी’ लिख कर लौटा दिया गया.
इस मामले को प्रखंड प्रमुख हुकुमदेव यादव ने गंभीरता से लेते हुए बताया कि कम समय व कर्मचारी के अभाव के चलते सभी किसान ससमय एलपीसी नहीं बनवा पाये हैं. डीएम से आग्रह कर आवेदन जमा करने का समय सीमा बढ़वाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version