profilePicture

डीएम ने बैठक कर दिया निर्देश

सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए डीएम ने भेजा पत्रप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का प्रतीक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 6:18 AM

सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए डीएम ने भेजा पत्र

शिवहर : डीएम राजकुमार ने शिवहर जिला को सुखाग्रस्त करने के लिए आपदा व प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव का पत्र भेजा है. पत्र में जिले के वर्षापात की स्थिति से अवगत कराते हुये कहा गया है कि जून 2016 से अगस्त 2016 तक वर्षापात औसत से 45.26 प्रतिशत कम हुई है. कम वर्षा के कारण किसानों के फसल सुख रहे हैं. पत्र में राजीनतिक पार्टी प्रतिनिधियों व अन्य लोगों के मांग के मद्ेनजर किसानों के हित में जिला को सुखाग्रस्त घोषित करने का अनुरोध किया गया है.

Next Article

Exit mobile version