15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने कहा क्रियान्वयन में लायें तेजी

पुपरीः स्थानीय डाकबंगला के सभागार में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खां की अध्यक्षता में हुई. योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, एकीकृत कार्य योजना, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण जीवकोपार्जन मिशन योजना, मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री […]

पुपरीः स्थानीय डाकबंगला के सभागार में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खां की अध्यक्षता में हुई.

योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, एकीकृत कार्य योजना, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण जीवकोपार्जन मिशन योजना, मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बिहार शताब्दी योजना, बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, एमडीएम, छात्रवृत्ति, मेधा वृत्ति वितरण योजना, छात्रवास निर्माण, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान राशि, पंचायत सरकार भवन निर्माण, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, ग्रामीण जलापूर्ति योजना, ग्रामीण स्वच्छता योजना व मुख्यमंत्री चापाकल योजना पर विचार-विमर्श किया गया.

इसके अलावा अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, जननी बाल सुरक्षा योजना, राशन कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, कृषि संयंत्र वितरण, वर्मी कंपोस्ट, बागवानी, डीजल अनुदान, नलकूप, कब्रिस्तान घेराबंदी, पौधारोपण, बाल विकास परियोजना, पोषाहार, पेंशन योजना व आरटीपीएस आदि की समीक्षा की गयी. उक्त योजनाओं में अधिकांश की प्रगति धीमी पायी गयी. अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में बाजपट्टी विधायक डॉ रंजू गीता, विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, डीडीसी मनोज कुमार सिंह, एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार झा, डीएओ प्रवीण कुमार झा, जिला योनजा पदाधिकारी बनन कुमार, डीपीओ, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के.के. झा व कार्यपालक अभियंता समेत अन्य विभागों के अधिकारी व अभियंता के साथ रामस्नेही पांडेय भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें