दिल्ली से अपहृत लड़की भलुआही से बरामद

बरामद लड़की व अन्य, बरामद छात्र का हाथ पकड़े एसपी. शिवहर : श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने स्वामी सदानंद कॉलोनी नयी दिल्ली से अपहृत लड़की निशा को नगर थाना शिवहर के भलुआही से बरामद कर लिया है. जबकि नगर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित भलुआही निवासी फुलबाबू सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:20 AM

बरामद लड़की व अन्य, बरामद छात्र का हाथ पकड़े एसपी.

शिवहर : श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने स्वामी सदानंद कॉलोनी नयी दिल्ली से अपहृत लड़की निशा को नगर थाना शिवहर के भलुआही से बरामद कर लिया है. जबकि नगर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित भलुआही निवासी फुलबाबू सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने प्रेस वार्ता में बताया कि निशा नयी दिल्ली में अपनेे नाना प्रेम सागर विद्यासगर के यहां रहती थी. इसी दौरान प्रेम प्रसंग में बहला कर आरोपित उसे भगा लाया था. इस बाबत दिल्ली के भलसवा डेली थाना में प्राथमिकी उसके नाना द्वारा 29 जुलाई 2016 को दर्ज करायी गयी थी.
शिवहर से अपहृत छात्र मुंबई से बरामद : शिवहर. नगर थाना पुलिस ने शिवहर के रानी पोखर वार्ड 15 से 27 अगस्त को गायब छात्र रिसुराज उर्फ प्रवीण कुमार को मुंबई से बरामद कर लिया है. मालूम हो कि विगत 10 दिनों के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्र की सकुशल बरामदगी किया है. एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना के बाबत छात्र के पिता अरविंद कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था.
उसके बाद नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी व अनुसंधान कर्ता के द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गयी. जिसमें पता चला कि गायब छात्र मुंबई में है.
बाइक की चोरी: शिवहर. पिपराही थाना क्षेत्र कमरौनी निवासी संजय कुमार यादव ने थाने में एक आवेदन देकर अपनी बाइक चोरी होने की बात कही है. आवेदन के अनुसार वह कमरौली बाजार में सब्जी खरीद रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक न. बीआर 55ए 2545 पैसन प्रो मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली गयी. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version