विद्यालयों में बकरीद की छुट्टी 13 व 14 सितंबर को 12 को थी पहले घोषणा
शिवहर : डीएम राजकुमार के निर्देश के आलोक में बकरीद पर्व की छुट्टी 13 व 14 सितंबर को होगी. वहीं पूर्व घोषित छुट्टी 12 सितंबर को स्थगित कर दिया गया है. 12 सितंबर को सभी विद्यालय खुले रहेंगे. डीएम ने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर निर्देश दिया है. चिकित्सक के आवास […]
शिवहर : डीएम राजकुमार के निर्देश के आलोक में बकरीद पर्व की छुट्टी 13 व 14 सितंबर को होगी. वहीं पूर्व घोषित छुट्टी 12 सितंबर को स्थगित कर दिया गया है. 12 सितंबर को सभी विद्यालय खुले रहेंगे. डीएम ने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर निर्देश दिया है.
चिकित्सक के आवास भवन में ताला लगाने का निर्देश: शिवहर. डीएम राजकुमार ने सौ बेड अस्पताल के पिछे पूर्ण हो चूके चिकित्सकों के आवासीय भवन में ताला लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य समिति को दिया है. उक्त जानकारी राजद प्रवक्ता शिशिर कुमार के हवाले से दी गयी है.
कांवरियों ने अरेराज रवानगी को भरा जल: शिवहर. कांवरियों के जत्था ने अरेराज रवानगी को लेकर बागमती नदी के मोतनाजे घाट पर जल भरा.थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कांवरियों ने जल भर लिया है. वे 11 सितंबर की सुबह अरेराज के लिए रवाना हो जायेंगे. मालूम हो कि कांवरियों का जत्था प्रत्येक वर्ष मड़वा पर संकीर्तन करते हुए अरेराज के लिए रवाना होता है. जहां सोमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करता है.