सड़क पर पानी व कीचड़ के कारण चलना मुश्किल
परेशानी. कहतरवा गांव में सड़क पर तीन फुट का है गड्ढ़ा पैदल यात्रियों को भी होती है परेशानी शिवहर : विगत तीन दिनों से जारी रुक-रुक कर वर्षा से जिले की सड़कों पर गंदगी, कीचड़ व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विकास की आत्मा कही जाने वाली सड़कें सुशासन में करोड़ों खर्च के […]
परेशानी. कहतरवा गांव में सड़क पर तीन फुट का है गड्ढ़ा
पैदल यात्रियों को भी होती है परेशानी
शिवहर : विगत तीन दिनों से जारी रुक-रुक कर वर्षा से जिले की सड़कों पर गंदगी, कीचड़ व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विकास की आत्मा कही जाने वाली सड़कें सुशासन में करोड़ों खर्च के बाद भी बदहाल हैं.
सड़कों पर गंदगी, कीचड़ व जलजमाव से जिले की सूरत साफ तौर पर बदरंग दिख रही है. किंतु सरकारी मुलाजिम की अनदेखी व जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि की उदासीनता के कारण सड़कों की नारकीय हालत का दंश जिलावासी सहने को लाचार नजर आ रहे हैं.
मुख्य सड़कों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक की हालत एक सी हो गयी है. जगह-जगह गड्ढ़ों में तब्दील इन सड़को पर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल है. सबसे जर्जर हालत कहतरवा से धोबाही होकर लालगढ़ मधुवन पथ कहतरवा गांव के पास सड़क पर करीब तीन फीट तक से अधिक गड्ढ़ा है. जिसपर जलजमाव से लोग आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किये जाने पर इस सड़क पर ईंट का टुकड़ा गिराया जा रहा है. ईंट को समतल नहीं किये जाने से इस पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है.
जलजमाव से आवागमन बाधित
इसी पथ में कहतरवा बाजार के पास भी जलजमाव से आवागमन की समस्या है. जबकि गुड़हन्नी से फुलकाहा पथ में गुड़हन्नी गांव में नाली के आभाव में सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. जलजमाव के कारण बाइक का पूरा चक्का पानी में डूब जा रहा है. जिसके कारण दो चक्का वाहन के चालक को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
बहुआरा से वनीपुर पथ की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है. प्रधानमंत्री योजना के तहत इस सड़क का निर्माण करीब 5 वर्ष पहले शुरू हुई . किंतु करीब दो किलोमीटर सड़क निर्माण की दूरी पांच वर्षों में भी पूरी नहीं की जा सकी है. सड़क निर्माण का कार्य मिट्टीकरण से आगे नहीं बढ़ सका है. राजाडीह से घुसुकपुर पथ जहां अपनी दयनीय हालत पर आंसू वहा रहा है. वही मुंशी चौक से मुशहरी बाजार होकर वरांही तक जाने वाली आरईओ सड़क विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. वरांही के ग्रामीण विजय कुमार राय, सुनिल कुमार, अनिल कुमार, चंद्रिका प्रसाद, वेनीपुर निवासी सुनिल कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, गुड्डू सिंह,उमेश साह आदि ग्रामीण ने विभागीय कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया है.
कहा कि वेनीपुर गांव वासी भी जर्जर सड़क के कारण आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं. वर्षा के कारण शिवहर नगर की भी हालत नरकीय हो गयी है. वकील प्रसाद गुप्ता के घर पश्चिम की ओर जाने वाली सड़क पर गंदगी व कीचड़ से आवागमन की समस्या उत्पन्न है.
समाहरणालाय गेट से पश्चिम जगदीश नंदन सिंह द्वार के पास जलजमाव से इस पथ में वाहन चलने की जगह तैरते दिखते हैं. जीरो माईल चौक से पेट्रोल पंप के पास तक, शिवहर ब्लॉक रोड़, सिनेमा हाल रोड़ में बिशहर स्थान के पास लोग जल जमाव, गंदगी व कीचड़ से आवागमन की समस्या उत्पन्न
हो गयी है.