चौकीदार दफदार का वेतन लंबित, आक्रोश
शिवहर : चौकीदरों व दफादारों का वेतन मई माह 2016 से लंबित है. जिससे उनमें आक्रोश पनपने लगा है. चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष नगनारायण चौधरी, जिला मंत्री मनोज कुमार ने इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुये वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की है. उक्त नेताओ ने वेतन मद का आवंटन […]
शिवहर : चौकीदरों व दफादारों का वेतन मई माह 2016 से लंबित है. जिससे उनमें आक्रोश पनपने लगा है. चौकीदार दफादार संघ के जिला अध्यक्ष नगनारायण चौधरी, जिला मंत्री मनोज कुमार ने इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुये वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की है. उक्त नेताओ ने वेतन मद का आवंटन सीधे अंचल को देने व एसीपी का लाभ देने की मांग की है.