अगलगी की घटना में दो घर जले नगदी समेत जेवरात राख

पुरनहिया : प्रखंड के हथिसर गांव में बिजली की तार से अगलगी की घटना में दो व्यक्तियों का घर जल कर राख हो गया है. प्रभावितों में राम आधार साह व जगन्नाथ महतो का घर जलकर जल गया. पीड़ित रामाधार घटना से काफी आहत दिखे. कहा कि शादीशुदा पुत्री घर आयी थी, उसका भी नगदी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 3:27 AM

पुरनहिया : प्रखंड के हथिसर गांव में बिजली की तार से अगलगी की घटना में दो व्यक्तियों का घर जल कर राख हो गया है. प्रभावितों में राम आधार साह व जगन्नाथ महतो का घर जलकर जल गया. पीड़ित रामाधार घटना से काफी आहत दिखे.

कहा कि शादीशुदा पुत्री घर आयी थी, उसका भी नगदी, जेवरात व कपड़ा स्वाहा हो गया. घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी रामकृत महतो ने घटना के जांच के बाद सीओ को ढ़ाई लाख की संपत्ति नुकसान का ब्योरा दिया है.
जांच रिपोर्ट के अनुसार दोनों अग्नि पीड़ितों के बीच अनुदान व खाद्यान्न मद में 12 हजार रुपये भुगतान किये गये है. मौके पर मुखिया योगेंद्र दास,सरपंच ललन मिश्र, जिला युवा राजद अध्यक्ष निशांत कुमार उर्फ पिंटू झा, सअनि शंकर सिंह यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया. वही पीड़ित को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version