बेलवा घाट रोड पर बह रहा तीन फीट पानी

नदी में उफान . बागमती नदी के जल स्तर पर हुई बढ़ोतरी, लोगों की बढ़ीं मुश्किलें देवापुर से पूर्वी चंपारण तक जाने का रास्ता बंद बेलवा देवापुर पथ में पुरानी धारा में बहता उपटान का पानी. शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड स्थित बेलवा घाट पर बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बागमती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 3:29 AM

नदी में उफान . बागमती नदी के जल स्तर पर हुई बढ़ोतरी, लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

देवापुर से पूर्वी चंपारण तक जाने का रास्ता बंद
बेलवा देवापुर पथ में पुरानी धारा में बहता उपटान का पानी.
शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड स्थित बेलवा घाट पर बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बागमती नदी की पुरानी धारा में उपटान का पानी बहने लगा है. नदी का जल बेलवा- देवापुर पथ पर भी करीब तीन फीट पानी बहने लगा है. जिससे इस पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. लोगों को परेशानी हो रही है़
शिवहर से देवापुर होते पूर्वी चंपारण तक जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. इस पथ से भंडार जिहुली होकर बैरगनिया नेपाल तक आने-जाने वाले लोगों व वाहनों का भी आवागमन ठप हो गया है. बताया जाता है कि नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. बेलवा के ग्रामीण सुरेश चौधरी, बालम किशोर राय, राजदेव, हरि सहनी, राजेंद्र सहनी का कहना है कि जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण बेलवा देवापुर मिसिंग लिंक पथ का निर्माण व स्लूइस गेट निर्माण का कार्य अधर में लटका है.
भू-अर्जन की समस्या का त्वरित निदान नहीं किये जाने से इस पथ का निर्माण नहीं हो सका है. जिससे लोग नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं. जब कभी भी नदी के जलस्तर में वृद्धि होती है. बेलवा नरकटिया गांव में दहशत का आलम कायम हो जाता है कि कहीं बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर तबाही न मचा दे. बागमती विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि डुब्बा घाट पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर वह रहा है.
बुधवार को तीन बजे दिन तक नदी का जलस्तर डुब्बा घाट पर 62.80 सेंटीमीटर तक पहुंच गया है. वही बागमती नदी की पुरानी धारा में करीब तीन फीट उपटान के पानी का बहाव जारी है. इधर नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो नौकायन प्रतियोगिता प्रभावित हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version