विकास की योजना तैयार
डुमराः सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस नये वर्ष के अंत तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास ही विकास दिखेगा. यानी जिले के सभी पैक्सों के अलावा नगर निकायों, थाना, सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसके अलावा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों के अभ्यास करने व अपने […]
डुमराः सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस नये वर्ष के अंत तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास ही विकास दिखेगा. यानी जिले के सभी पैक्सों के अलावा नगर निकायों, थाना, सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी सुविधाओं से लैस किया जायेगा.
इसके अलावा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों के अभ्यास करने व अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. एकीकृत कार्य योजना के तहत जिला प्रशासन ने विकास कार्यो की रूप-रेखा तैयार की है. यहां बता दें कि उक्त योजना सूबे के 11 जिलों में लागू है. ये वो जिले हैं जो नक्सल प्रभावित घोषित है. इनमें सीतामढ़ी जिला शामिल है.
क्या-क्या होना है काम
बताया गया है कि चालू वर्ष 13-14 के लिए कार्य योजना बनायी गयी है. जिला योजना कार्यालय के स्तर से इ-निविदा निकालने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया गया है कि जिले के सभी पैक्सों को नमी मापक यंत्र व वाट उपलब्ध कराया जायेगा. कुछ पैक्सों को अन्य यंत्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे. सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में डेस्क-बेंच, कंटेनर, ट्रंक व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि विद्यालय के अभिलेखों व एमडीएम के खाद्यान्न को सुरक्षित रखा जा सके.