अतिक्रमणकारियों पर सख्ती

कसा शिकंजा. रून्नीसैदपुर व परिहार में चली जेसीबी परिहार में से हटाया जा रहा अतिक्रमण. रून्नीसैदपुर/परिहार : रून्नीसैदपुर प्रशासन की ओर से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बस पड़ाव परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया. चेतावनी के बाद भी एनएच के किनारे से दुकान नहीं हटाने वाले दुकानदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 6:43 AM

कसा शिकंजा. रून्नीसैदपुर व परिहार में चली जेसीबी

परिहार में से हटाया जा रहा अतिक्रमण.
रून्नीसैदपुर/परिहार : रून्नीसैदपुर प्रशासन की ओर से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बस पड़ाव परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया. चेतावनी के बाद भी एनएच के किनारे से दुकान नहीं हटाने वाले दुकानदारों से जबरन खाली कराया गया. बाद में जेसीबी की मदद से बस पड़ाव परिसर व एनएच के किनारे की खाली जमीन को समतल कराया गया. सीओ मृत्युंजय कुमार व इंस्पेक्टर शिवनारायण राम के नेतृत्व में यह अभियान चला. बस व टेंपो चालकों को एनएच पर वाहन व टेंपो खड़ा नहीं करने की हिदायत दी गयी.
बस पड़ाव में बस खड़ा करने का लिखित आश्वासन बस इंचार्जों से लिया गया. इधर, परिहार में गत दिन बस से कुचल कर एक बालक की मौत होने के बाद प्रशासन ने मुख्यालय को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्णय लिया था. सरकारी जमीन खाली करने के लिए चेतावनी दी गयी थी. गुरुवार को जेसीबी की मदद से कई गुमटी को उलट दिया गया.
दुकानों के आगे लगाये गये जाफरी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह देख लोग आनन-फानन में अपना गुमटी हटाने के साथ ही बोरिया-बिस्तर समेटने लगे. प्रखंड कार्यालय के गेट से मुख्य चौक होते हुये अंसारी मुहल्ला व धामी टोल के साथ ही चौक से पीएचसी सड़क तक के अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. कई लोगों ने अपनी निजी जमीन बताया तो सीओ किशोर पासवान ने अनिल को मापी करने का आदेश दिया. प्रशासन की उक्त कार्रवाई पर लोगों ने सीओ के अलावा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व बीडीओ निरंजन कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version